भुवनेश्वर. ओडिशा शीतलहर का कहर जारी है. राज्य के के कई हिस्सों में पिछले कुछ हफ्तों से गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फूलबाणी में सामान्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. यहां शनिवार रात को न्यूनतम (रात) 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
फूलबाणी के अलावा राज्य के 11 और स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. शनिवार को फूलबणी में 5.3 डिग्री, झारसुगुड़ा में 8.2 डिग्री, बारिपदा में 8.5, सुंदरगढ़ में 9, तालचेर में 9.3, केंदुझर में 9.4, भवानीपाटना में 9.6, सोनपुर में 9.6 और बलांगीर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. कटक और भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.5 और 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.