भुवनेश्वर – पूरे देश में जहां नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर अनेक स्थानों पर हिंसा व आगजानी जैसी घटनाएं हो रही हैं, वहीं भुवनेश्वर में इस विधेयक के समर्थन में आम लोग सड़कों पर उतरे हैं। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में युवा व छात्र भुवनेश्वर के राम मंदिर चौक पर इकट्ठा होकर पदयात्रा की। पदयात्रा के जरिये ये लोग लोवर पीएमजी चौक पहुंचे तथा एक सभा का आयोजन हुआ। पदयात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में प्लेकार्ड लिये थे, जिसमें लिखा हुआ था–वी सपोर्ट सीएए, वी वांट एनआरसी स्टाप प्रोपागंडा एगेंस्ट सीएए, स्प्रेड लव, सपोर्ट सीएए आदि लिखा गया था।
इस सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक देश के लिए जरुरी था, क्योंकि इस्लामी देशों से धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को नागरिकता प्रदान करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। भारत सरकार ने यह सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया जाना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता नहीं छिन रहा है, लेकिन कुछ लोग सीएए को लेकर समाज में भ्रम फैला कर भारत को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को इससे बाज आना चाहिए। उन्होंने कहा सरकार को भी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
देश में इस अधिनियम को लेकर हो रही हिंसा का पूरा समाज उठ कर विरोध करना चाहिए। इस आंदोलन का नेतृत्व जगन्नाथ बेहेरा, देवाशीष नायक, दुष्मंत परिजा, निर्मल पंडा, राजेन्द्र नायक, सुरज कुमार बेहेरा, देवाशीष संपतराय, मौसुमी महापात्र, रश्मिता बिश्वाल, स्मिता नायक व राजश्री दास व अन्य ने किया।