भुवनेश्वर – केन्द्रापड़ा के तुलसी महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के छात्राओं ने शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा में आकर इसके बारे में जानकारी ली। इन छात्राओं ने विधानसभा, विधानसभा सदन, लाइब्रेरी आकर देखा। इस अवसर पर अध्यापक रंजीत रंजन साहू भी इन छात्राओं के साथ थे। अध्यापक साहू के साथ-साथ अध्यापिका ममता साहू इन 50 छात्राओं के साथ विधानसभा मं विधि व्यवस्था व कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी ली। विधानसभा के सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार दास ने इसमें छात्राओं को सहयोग किया।
Check Also
क्षतिग्रस्त फसल की जानकारी देने के लिए समय बढ़ा
बीमित किसानों के लिए समय सीमा केंद्र सरकार ने तीन दिन बढ़ाई मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री …