भुवनेश्वर. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (पूर्व कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) के अध्यक्ष विनीत कुमार ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है. वह 1993 बैच के आईआएसईई अधिकारी हैं. वह वर्तमान में नौ अक्टूबर 2017 से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट में हैं. विनीत कुमार मुंबई रेलवे विकास निगम लिमिटेड में मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में शामिल होने से पहले विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित एमयूटीपी परियोजना की देखभाल कर रहे थे. कुमार मध्य रेलवे में सचिव के प्रशासनिक पद से जुड़े रहे. उनके पास एक लंबा अनुभव प्राप्त है और कई रिकार्ड भी उनके कार्यकाल के दौरान स्थापित हुए हैं. यह जानकारी पीपीटी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …