भुवनेश्वर. ओडिशा में और चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है और 263 नये पाजिटिव मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग तथा सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. भुवनेश्वर की 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो सेरेब्रोवास्कुलर दुर्घटना से भी पीड़ित थी. खुर्दा जिले की 70 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में 51 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले की 27 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो कार्डियोमायोपैथी और साइकोसिस के कारण पीड़ित थी.
इधर, कोरोना के 263 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 151 तथा स्थानीय संक्रमण के 112 मामले शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 45, बालेश्वर में 14, बरगढ़ में 3, भद्रक में 7, बलांगीर में 4, कटक में 29, देवगढ़ में 4, गंजाम में 2, जगतसिंहपुर में 1, जाजपुर में 13, झारसुगुड़ा में 2, कलाहांडी में 5, केंद्रापड़ा में 14, केंदुझर में 8, खुर्दा में 15, मयूरभंज में 19, नवरंगपुर में 1, नुआपड़ा में 11, पुरी में 16, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 4, सुंदरगढ़ में 41 और स्टेट पूल में 3 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ्य हुए 304
अब तक कुल परीक्षण 6737322
अब तक कुल पॉजिटिव 327542
अब तक कुल स्वस्थ्य हुए 322648
अब तक कुल सक्रिय मामले 2991
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …