भवानीपाटणा. कलाहांडी जिले के धर्मगढ़ के निकट अमापाणी में एक भालू देखे जाने के बाद बुधवार रात स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. यहां बूढ़ाराजा मंदिर के आसपास इसे घूमते हुए देखा गया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. भालू के आने की सूचना पर इसको देखने के लिए स्थानीय लोग मंदिर पहुंचने लगे. हालांकि बाद में यह पास के जंगल में वापस चला गया. लोगों ने बताया कि खाने की तलाश में शायद यह भटककर गांव में आ गया होगा. हालांकि भालू ने किसी पर हमला नहीं किया और न ही निवासियों ने इसे छेड़ने की कोशिश की. वीडियो में भालू मंदिर के गेट के सामने टहलता हुआ दिखाई दे रहा है. उस समय मंदिर के परिसर में कोई भी पुजारी मौजूद नहीं था.
Check Also
डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित
अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …