Fri. Apr 18th, 2025

भुवनेश्वर. पर्यावरण के लिए काम करने वाली छात्रों का संगठन स्टूडेंट्स फार डेवलपमेंट (एसडीएफ) के स्वयंसेवियों भुवनेश्वर की बस्तियों में ऊर्जा संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. संगठन से जुड़े स्वयंसेवियों ने भुवनेश्वर की विभिन्न बस्तियों में दीवारों पर छात्रों से इस विषय को लेकर चित्र बनवाने का लक्ष्य रखा है. चित्रों के जरिए सरल संरक्षण के उपाय जैसे एलईडी बल्ब इस्तेमाल कर बिजली को बचाए जाने को तथा एलपीजी की बचत के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करने से संबंधित आदि संदेश दे रहे हैं. भुवनेश्वर के स्टूडेंट्स पर डेवलपमेंट के संयोजक गणेश्वर बेहरा ने बताया कि आगामी दिनों में भी भुवनेश्वर के एक तिहाई लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का अभियान को जारी रखने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर अभिषेक पाणि, सेवा सृजनिका, अमृत भाग्यविधाता व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Share this news

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *