भुवनेश्वर। केन्द्रापड़़ा जिले में एक पेट्रोल पंप से बीती रात कुछ लोगों ने बंदूक की नोंक पर 50 हजार रुपये लूट लिये। इस संबंध में केन्द्रापड़ा जिले के मार्शाघाई थाना क्षेत्र में लिखित में शिकायत की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, केन्द्रापड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर मार्शाघाई थाना क्षेत्र के हजारी चौक पर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर देर रात दो बाइक के चार लोग पहुंचे। उन्होंने काउंटर में जाकर बंदूक की नोंक पर पैसे लूट लेने के साथ-साथ वहां सामानों को फेंक दिया। 50 हजार रुपये लेकर वहां से फरार हो गये। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …