-
हत्या के बाद किया दुष्कर्म
कटक. नयागढ़ की परी हत्या मामले में गठित एसआईटी के प्रमुख अरुण बोथरा ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सरोज ने परी की हत्या की है. परी के साथ दुष्कर्म करने पर बाधा देने के कारण सरोज ने उसकी हत्या की और बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बोथरा ने कहा कि गत उस दिन सरोज अपने घर पर अकेला था एवं परी जामुन खाने के लिए गई थी. सरोज ने उसे अपने घर में लेकर दुष्कर्म प्रयास किया. इस पर बाधा देने के कारण सरोज ने उसकी गला दबाकर हत्या की. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, लेकिन उनके 22 साल के पुलिस की नौकरी में उन्होंने इस तरह की घटना नहीं देखी है. उन्होंने बताया कि परी का सरोज की छोटी बहन के साथ अच्छे संबंध हैं. सरोज के घर पर जामुन खाने के लिए आती थी. उस दिन जामुन खाने आई थी. उन्होंने कहा कि सरोज के पिता नहीं हैं तथा मां नौकरी करती हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है तथा छोटी बहन भी नौकरी कर रही है. उस दिन घर में कोई नहीं था और सरोज अकेला था. इससे पूर्व वह मोबाइल पर पोर्न देखता था. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद उसने उसके शव को एक छोटे बस्ते में डाल दिया. बस्ते में शव और उसका ड्रेस डालकर पास में स्थित एक तालाब में फेंक दिया और उस पर अन्य चीजें डाल दीं, लेकिन वह बच्ची के पहनने वाली लेगिन्स को लेने भूल गया था. बाद में उसने लेगिन्स को तालाब लेकर फेंका है. पूछताछ के दौरान उसने यह बात स्वीकार की है.
सरोज को थी चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लत
एसआईटी प्रमुख ने कहा कि मुख्य आरोपी सरोज सेठी को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की लत थी. बोथरा ने जांच का विवरण साझा करते हुए कहा कि सरोज ने अपने मोबाइल फोन पर इस तरह के कई अश्लील वीडियो रखे थे. उसने उन्हें एक अलग फ़ोल्डर में रखा था और उन्हें पासवर्ड से बंद कर दिया था. घटना के एक दिन पहले 13 जुलाई को सरोज ने रातभर पोर्न वीडियो देखी थी और अगले दिन जब लड़की अपने घर आई तो इसने उसकी दुष्कर्म की कोशिश की.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
