भुवनेश्वर. कटक एक बार फिर नकली जर्दा गुटखा कारखाने का एक अड्डा बनता जा रहा है. बुधवार को कमिश्नरेट पुलिस ने कटक के जगतपुर के तालबणिया में स्थित एक नकली कारखाने पर छापा मारा. छापे के दौरान भारी मात्रा में नकली जर्दा, गुटखा व अन्य सामग्री बरामद की गई है. कमिश्नरेट पुलिस के जोन-1 के एसीपी यतींद्र पंडा ने यह जानकारी दी.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/06/iat.jpeg)