संबलपुर। श्री केशव राव को महानदी कोलफील्डस लिमिटेड का नया निदेशक कार्मिक नियुक्त किया गया है। बुधवार को श्री राव ने विधिवत तरीके से अपना पदभार संभाल लिया है। इसके पूर्व श्री राव भारत संचार निगम लिमिटेड में बतौर महाप्रबंधक पद पर कार्यरत थे। श्री राव एमसीएल के 6 ठवें निदेशक कार्मिक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है। एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने पर श्री राव को बधाई दी और कंपनी के निदेशक कार्मिक के रूप में सफल कार्यकाल के लिए शुभकामना दिया। बीएसएनएल के पूर्व महाप्रबंधक श्री राव ने आईआईटी मुम्बई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक हैं और आईआईएम अहमदाबाद से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त किया है। मानव संसाधन, सतर्कता समेत टेलीकम उद्योग के परियोजना निष्पादन, योजना एवं संचालन आदि कार्यों में उन्हें 26 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वे 2010 से 2015 तक केन्द्रीय सतर्कता आयोग में निदेशक के रूप काम किया है। सिविल एविऐशन मंत्रालय के तहत चार विभिन्न संगठनों पवन हंस एवं अन्य तीन में दो वर्षों तक सफलता के साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्य किया है। श्री केशव राव के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एमसीएल मुख्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया गया। एमसीएल परिवार ने श्री राव के सफल कार्यकाल की कामना करता हुए यह आशा व्यक्त किया है कि उनके नेतृत्व में एमसीएल नई उंचाईयों को प्राप्त करने में सफल होगा।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …