भुवनेश्वर. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नये किसान कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों द्वारा दिल्ली में निरंतर आंदोलन व आगामी सोमवार को प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय के सामने होने वाले धरना व अनशन को कांग्रेस का कांग्रेस नैतिक समर्थन प्रदान करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कहा कि उन्होंने पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडा वह बैनर लेकर किसानों के नैतिक समर्थन प्रदान करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों को इस कानून को हटाने की मांग को लेकर विभिन्न स्थानों पर पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति और राज्य सरकार की दोगली नीति पर का पर्दाफाश करने के लिए कहा गया है.
Home / Odisha / किसान संगठनों के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने को कांग्रेस देगी नैतिक समर्थन – निरंजन
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …