-
लेखाश्री सामंत ने कहा-सरकारी जमीनों को नियमित करने के लिए स्मितारानी विश्वाल पर बनाया गया दबाव
-
इस मामले में राजी न होने पर दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारा
भुवनेश्वर – जाजपुर जिले के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के चार पंचायत धर्मशाला, हरिदासपुरस थानुआल व आरुहा पंचायत के 152 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने रामको सीमेंट को दिया है, जबकि कंपनी ने और सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर कंपनी ने कब्जा किया है। कंपनी द्वारा कब्जा जमाये गये इन सरकारी जमीनों को नियमित करने के लिए हरिदासपुर पंचायत के कर्मचारी स्मितारानी विश्वाल पर दबाव बनाया गया। उन्होंने इस मामले में राजी न होने के कारण उनके साथ दुष्कर्म करने के साथ-साथ उनकी हत्या कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव डा लेखाश्री सामंत सिंहार ने पार्टी कार्य़ालय़ में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच किये जाने पर ही पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि रामको सीमेंट कंपनी का मालिक तमिलनाडु के है तथा उनका संबंध राज्य के प्रभावशाली नौकरशाह तथा फाइव टी सचिव के साथ है। यही कारण जिला प्रशासन भी रामको कंपनी के लिए कानूनों की अनदेखी की है। उन्होंने कहा कि उद्योगों की स्थापना से पूर्व ग्रामसभा की अनुमति लेने की आवश्यकता होती है, लेकिन रामको कंपनी के क्षेत्र में ऐसा नहीं हुआ है। बिना ग्रामसभा के अनुमति के सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन, जिसमें गोचर जमीन भी शामिल है, उसे रामको कंपनी को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से हड़पी गई इन जमीनों को कानून सम्मत करने के लिए स्थानीय बीजद नेता रुपेश भद्र व अन्य नेता पंचायत के महिला कर्मचारी स्मितारानी पर दबाव डाल रहे थे, लेकिन वह इसमें राजी न होने के कारण उनके साथ दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि स्मितारानी दुष्कर्म व हत्या मामले में रामको कंपनी के अधिकारियों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन इस मामले को रफा दफा करने में लगे हैं। इस कारण मामले की सीबीआई जांच की आवश्यकता है। इस पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनंत नायक व प्रवक्ता सोनाली साहू भी उपस्थित थीं।