भुवनेश्वर. ओडिशा में विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान और चार कोरोना सकारात्मक रोगियों की मौत हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले में एक 70 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी, जो कोरोनरी धमनी रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. मालकानगिरि जिले में 70 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी, जो डायबिटीज मेलिटस, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव एयरवे रोग और कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में एक 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी, जो क्रोनिक किडनी रोग और उच्च रक्तचाप से पीड़ित था. सुंदरगढ़ जिले में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 1,798 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
Check Also
रघुवर दास ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया
अपार स्नेह, श्रद्धा और खुशी प्रदान करने के लिए ओडिशावासियों का आभार व्यक्त किया सेवा …