Sat. Apr 19th, 2025

ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में सांखेमुंदेई ब्लॉक के अंतर्गत बोरई पहाड़ के पास केनुआगडा क्षेत्र में गंजाम पुलिस और आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने आज 60 एकड़ से अधिक भूमि में गांजे की खेती को नष्ट कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, टीम ने केनुआगड़ा इलाके और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की तो यहां 60 एकड़ से अधिक खेत में गांजे की खेती करते पाया गया. टीम ने इसे नष्ट करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया. ऑपरेशन में पुलिसकर्मियों के दो प्लाटून और 20 मजदूरों को तैनात किया गया था. इससे पहले मंगलवार को पटापुर थाना क्षेत्र के कृष्णापुर के पास 20 एकड़ भूमि पर इसी तरह के एक ऑपरेशन के बाद गांजे को नष्ट कर दिया गया था.

Share this news