भुवनेश्वर. अपराध शाखा ने निलंबित आईएफएस अधिकारी अभय कांत पाठक के बेटे आकाश पाठक को पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड पर ले लिया है. इससे ओडिशा में हाई-प्रोफाइल टाटा मोटर्स की भर्ती धोखाधड़ी मामले में और अधिक खुलासे होने की संभावना है. आकाश पाठक पर कथित रूप से टाटा मोटर्स में नौकरी के नाम पर विशेष रूप से ब्रह्मपुर और गोपालपुर क्षेत्रों से कई युवाओं और इच्छुक उम्मीदवारों को फर्जी जॉइनिंग लेटर सौंपने का आरोप लगाया गया है. यह उम्मीद की जाती है कि जांच एजेंसी पूछताछ के दौरान आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे आरोपों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेगी. इस मामले में कई पहलुओं पर बारीकी से जांच किये जाने की संभावना है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …