-
एनआरसी लागू न करने की घोषणा को लेकर खारबेल स्वाईं ने उठाये सवाल
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा एनआरसी लागू न करने की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया कि क्या नवीन पटनायक यह चाहते हैं कि राज्य में घुसपैठियों की सख्या बढे़। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद खारबेल स्वाईं ने बुधवार शाम को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में अनेक घुसपैठियें हैं, लेकिन कौन भारत का है और कौन विदेशी है, इसको जानने की किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है। इस दृष्टि से देखा जाए तो एनआरसी की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर केन्द्र सरकार ने एनआरसी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उनकी पार्टी एनआरसी को समर्थन नहीं देगी। उन्होंने सवाल किया कि इसके पीछे उनका उद्देश्य क्या है। क्या मुख्यमंत्री चाहते हैं कि राज्य में घुसपैठियों की संख्या बढ़े। श्री स्वाइँ ने मुख्यमंत्री से इस रुख पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश सचिव कालंदी सामल भी उपस्थित थे।