-
घर से भारी मात्रा में गोलियां, मैगजीन और बंदूकें बरामद, पुलिस की छानबीन जारी
सुधाकर कुमार शाही, कटक
कटक कमिश्नरेट पुलिस ने यहां कुख्यात गैंगस्टर डी ब्रदर्स के सीडीए स्थित घर पर छापेमारी करते हुए हथियारों का जखीरा बरामद किया है और इसके जुड़े तारों का पर्दाफाश भी किया है. इस छापेमारी से पहले जगतसिंहपुर समेत कई स्थानों भी छापेमारी की गयी थी, जिसमें हथियारियों को बरामद किया गया था. पूरी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में बंदूकें, मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं. कमिश्नरेट पुलिस ने यह कार्रवाई गिरफ्तार एक आरोपी प्रकाश बेहरा के बयान के आधार की है. इसको चौद्वार थाने की पुलिस गिरफ्तार किया था. उससे की गयी पूछताछ के बाद हुए खुलासे के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी.
आज यहां मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए सीपी सुधांशु षाड़ंगी ने बताया कि ये हथियार बिहार के मुंगेर जिले से सप्लाई किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक गिरफ्तार कोरोना पाजिटिव भी है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रकाश बेहरा से मिली जानकारी के आधार पर एक टीम तैयार की गयी. इस टीम ने डीसीपी प्रतीक सिंह, एडिशनल डीसीपी प्रमोद रथ, एडिशनल डीसीपी त्रिनाथ मिश्र, एसीपी अमरेंद्र पंडा, चौद्वार थाना इंस्पेक्टर बिरंचि नारायण पति, विशेष दस्ता इंस्पेक्टर अजय दास के नेतृत्व में सीडीए में छापेमारी की, जहां आठ पिस्तौल के साथ काफी मात्रा जिंदा गोलियां मिलीं. यह सब घर में दीवार में एक लकड़ी के बक्से के अंदर छुपा कर रखा गया था. छापेमारी के दौरान कुछ मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं, जिसकी जांच की जा रही है और उसके जरिये और तार ढूंढने की कोशिश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से विभिन्न संगीन आरोपों में गिरफ्तार होने के पश्चात दोनों भाई सुशांत और सुशील धल सामंत जेल में कैद हैं. इसके बावजूद उनका नेटवर्क काम कर रहा है. जेल से इसके संचालन के तार को पुलिस तलाश रही है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बबुआ उर्फ प्रशाक बेहरा (41) शेख बाजार, न्यू कालोनी, कटक, सरत सेठी उर्फ बुधिया (44) देउलासाही, कटक, समीर कुमार नायक (39) बालियासाही, जगतसिंहपुर, शिवा नायक (30) बालियासाही, जगतसिंहपुर, रिंकू साहू (29) बालियासाही, सागर बेहरा (26) शेखबाजार, कटक, सेसादेव दास उर्फ पापू (38) देउलियासाही स्वर्णदेवी मंदिर के पास और विवेकानंद साहू उर्फ चागा (41) पोखरीगांव, कटक निवासी के रूप में बतायी गयी है. इस छापेमारी के दौरान कुल 16 देसी निर्मित पिस्तौल (9 मिमी के 13 पिस्टल और 7.65 के तीन पिस्टल), 1095 विभिन्न प्रकार के कारतूस, 24 मैगजीन, 16 मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. बताया जाता है कि बबुआ के खिलाफ विभिन्न थानों में छह मामले, चांगा के खिलाफ 25 मामले और सागर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. सीपी षाड़ंगी ने इस सफलता के लिए कटक पुलिस टीम को बधाई दी है तथा उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में यहां की पूरी टीम ने कई मामलों के आरोपियों धर-दबोचा और उनसे मिली सूचनाओं के आधार पर मामलों का खुलासा किया है. यह जिले की टीम के लिए बड़ी सफलता है. कटक में शांति बनाये रखने के लिए यह प्रक्रिया जारी रहेगी.