भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है. ट्विटर पर पटनायक ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को उनकी जयंती की हार्दिक श्रद्धांजलि. मुख्यमंत्री ने प्रणव दा को एक उत्कृष्ट सांसद, एक प्रतिष्ठित राजनेता के रूप में वर्णित किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए इन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
