ढेंकानाल. स्थानीय फॉरेस्ट रेंज के घाटिपीसी क्षेत्र में हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. यह घटना सोमवार रात को हुई है. मृतक की पहचान बुढेइबरेनी गांव निवासी चायना साहू के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार यह किसान की सोमवार रात को खेत में अपनी फसलों की रखवाली कर रहा था. इस दौरान मध्यरात्रि में एक हाथी उस पर हमला बोल दिया. इस दौरान उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहा. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर आज सुबह शव को ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कुछ दिन पहले भी एक हाथी के हमले में गोंदिया क्षेत्र में एक किसान की मौत हो गई थी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …