
सुधाकर कुमार शाही, कटक
भारत बंद का असर कटक शहर में देखने को मिला है. यहां प्रदर्शनकारियों ने रेल, बस, निजी एवं सरकारी यातायात को ठप करा दिया. हालांकि रेलवे ने भारत बंद का असर कम पड़ने का दावा किया है, जबकि समाचार लिखे जाने तक कटक क्षेत्र के दो लोकल ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं. इसमें गाड़ी संख्या 02866 का समय सुबह 6.34 बजे था, जो सुबह 7.28 बजे खुली. दूसरी ट्रेन 08493 का सुबह 6.35 बजे था, वह भारत बंद के कारण 7.20 बजे खुली. बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर उतर गये थे. स्थानीय विधायक कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकिम नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. मोहम्मद मुकिम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने नये कानून को किसान विरोधी बताया है तथा उसे वापस लेने की मांग की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		