
रायगड़ा. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों ने जिला मुख्यालय शहर में कीमती पत्थरों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने रायगड़ा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ कॉम्प्लेक्स में एक घर पर छापा मारा. ऑपरेशन के दौरान सफेद रंग की टोयोटा कार में छिपाए गए दो प्लास्टिक बैगों से 153 किलोग्राम विभिन्न रत्न पत्थरों का पता लगाया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए कीमती पत्थरों का बाजार मूल्य लगभग 1.50 करोड़ रुपये है. इस मामले में जितेंद्र कुमार बेहरा नामक एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले की जांच जारी थी और किसी को गिरफ्तार नहीं दिखाया गया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
