रायगड़ा. ओडिशा क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवानों ने जिला मुख्यालय शहर में कीमती पत्थरों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है, जबकि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने रायगड़ा थाना क्षेत्र के जगन्नाथ कॉम्प्लेक्स में एक घर पर छापा मारा. ऑपरेशन के दौरान सफेद रंग की टोयोटा कार में छिपाए गए दो प्लास्टिक बैगों से 153 किलोग्राम विभिन्न रत्न पत्थरों का पता लगाया गया. पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए कीमती पत्थरों का बाजार मूल्य लगभग 1.50 करोड़ रुपये है. इस मामले में जितेंद्र कुमार बेहरा नामक एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. खबर लिखे जाने तक इस मामले की जांच जारी थी और किसी को गिरफ्तार नहीं दिखाया गया था.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …