Home / Odisha / एमसीएल ने मनाया 71वां संविधान दिवस

एमसीएल ने मनाया 71वां संविधान दिवस

संबलपुर. कोविद-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड ने 26 नवंबर , 2020 को 71वां संविधान दिवस सादगी से मनाया गया। एमसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री ओपी सिंह मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी को सम्बिधान उद्देशिका का पाठ कराया । एमसीएल के निदेशक(वित्‍त) श्री के आर वासुदेवन ,निदेशक(कार्मिक) श्री केशव राव, निदेशक(तकनीकी /योजना व परियोजना) श्री बबन सिंह विशिष्‍ट अतिथि के रूप में पधारे थे । इसी प्रकार एमसीएल के सभी क्षेत्रों में संविधान दिवस मनाया गया ।

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *