Home / Odisha / एमसीएल ने एनआइटी राउरकेला के तीन स्टार्ट-अप उद्यमों को दिया बीज ऋण

एमसीएल ने एनआइटी राउरकेला के तीन स्टार्ट-अप उद्यमों को दिया बीज ऋण

संबलपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ राउरकेला (एनआइटी) राउरकेला स्थित प्रौद्योगिकी व्यवसाय इन्क्यूबेटर को सहायता करने के लिए एमसीएल की सीएसआर परियोजना के तहत, 20 नवंबर, 2020 को तीन स्टार्ट-अप उद्यमों माइ ऑर्ग 360 (MyOrg360), कैल्विनेटर अकादमी (Claviator Academy) और यर्ग टेक्नोलॉजी (Yareg Technology) को 15 लाख रुपये के बीज ऋण स्वीकृत किये गये हैं । इन कंपनियों को टीबीआई में प्रारंभिक incubation (ऊष्मायन) और पोषण प्राप्त किया था। इन कंपनी सॉफ्टवेयर से लेकर शिक्षा प्रौद्योगिकी तक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विविध क्षेत्रों में काम करती है। पहल स्टार्ट-अप को स्थिरता प्रदान करेगी और स्केलिंग और विस्तार के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
यहां उल्‍लेखनीय है कि एमसीएल ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्‍व के तहत एनआइटी , राउरकेला में टीबीआई के तीन साल की विकास परियोजना को 2.61 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह परियोजना संस्थान के इनक्यूबेशन और इनोवेशन इको-सिस्टम को पूरे करने के साथ-साथ लोगों की उद्यमशीलता की आकांक्षाओं को भी बढ़ावा देने में समर्थ होगी ।

Share this news

About desk

Check Also

बलात्कार पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट सात दिनों जारी करने के निर्देश

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी डॉक्टरों तथा पंजीकृत चिकित्सकों को लिखा पत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *