प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी : हिरासत में पुलिस द्वारा युवक की हत्या हुई है. इसको पुलिस हिरासत हत्या मानकर 302 में कार्रवाई अधिकारियों के ऊपर होनी चाहिए और मृतक परिवार को ₹10000000 मुआवजा देना चाहिए. ऐसी मांग राज्य सरकार से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्र ने की है. डॉक्टर पात्र आज पुरी पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित सरकार विरोधी मृतक परिवार को न्याय के लिए एक विशाल जुलूस में शामिल हुए. गुंडिचा मंदिर के सामने से जुलूस निकलकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचा. मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवीन का पुतला फूंका. संबित पात्र श्रीमंदिर के पास पहुंच कर पतित पावन जी के दर्शन किए. फिर मोची सही में स्थित मृतक परिवार के सदस्यों से मिले और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास जो चर्चा की थी. इस बारे में जानकारी दी. राज्य के मुख्यमंत्री से बंद किया मुआवजा जल्दी दी जाए और हत्या के आरोप में अधिकारियों को दंड दिया जाए. इस दिशा में सरकार कार्य करे. आज के इस कार्यक्रम में राज्य भाजपा अध्यक्ष प्रतिभा परिडा, पुरी विधायक जयंत कुमार षाड़ंगी, ब्रम्हगिरी विधायक ललितेंदु विद्याधर महापात्र, जिला भाजपा अध्यक्ष आश्रित पटनायक प्रमुख नेता उपस्थित रहे.
Check Also
पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ की जमीन पर फर्जीवाड़े और अतिक्रमण
श्रीमंदिर प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत पुरी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पुरी के …