भुवनेश्वर। पाकिस्तान, बांग्लादेश व आफगानिस्तान में उत्पीड़न के शिकार होकर भारत में आने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून को पारित कराने का कदम इतिहास में स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों के इस संबंधी प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस कानून के पारित होने से उन्हें नागरिकता मिलेगी तथा ऐसे लोगों के जीवन में खुशियां आयेंगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में धारा 370 हटना, सभी के प्रयास से अयोध्या में सभी के प्रयास से सर्वसम्मति से सुप्रीमकोर्ट द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त होना तथा अब ऐतिहासिक नागरिक संशोधन बिल पारित हुआ है। इस कानून की आवश्यकता काफी अधिक थी। इसे शरणार्थियों के साथ न्याय होगा। राज्यसभा सांसद बनने के बाद अरुण सिंह के भुवनेश्वर आगमन पर हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद भाजपा युवा नेता तथा समाजसेवी उमेश खंडेलवाल तथा अन्य ने मिलकर राज्यसभा सांसद अरुण सिंह को शुभकामनाएं दीं।