
भुवनेश्वर. ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आज आर डी उप-मंडल, तालचेर के सहायक अभियंता चंद्रमणि साहू के संबंधित कई स्थानों पर छापेमारी की. इसके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में संपत्ति होने के आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन एजेंसी की टीम ने ढेंकानाल शहर में साहू के आवासीय दो मंजिले भवन में, राजरानी मंदिर, शिवनगर, तंकपाणी रोड स्थित फ्लैट, ढेंकनाल शहर में चार छत वाले मकान, खंडबंधा में उनका मूल निवास, ढेंकानाल शहर में उनके रिश्तेदारों के घर और उनके कार्यालय के कमरे में एक साथ तलाशी ली.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
