भुवनेश्वर. राज्य में तीन साल से कम आयु के बच्चों की संस्थागत देखभाल और प्रोत्साहन के लिए वात्सल्य अभियान की शुरूआत की गयी है. इसकी शुरुआत राज्य महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूएंडसीडी) और मिशन शक्ति मंत्री तुकुनी साहू ने की. यह जानकारी विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जानकारी के अनुसार कल इस मौके पर मंत्री ने 11 मातृभाषाओं में ‘कुनी कैलेंडर’ और ‘रिस्पॉन्सिव पेरेंटिंग’ पोस्टर भी जारी किया. ओड़िया में माता-पिता + मॉड्यूल, खुशहाल अविभावक पर फ्लिप बुक तथा वात्सल्य और टिकी मौसी पर वीडियो भी जारी किया गया है. यह सभी प्रेरक प्रभावी अभिवादन के तीन भागों में हैं.
कुनी कैलेंडर घरे-घरे अरुणिमा कैलेंडर्स के अनुरूप होगा, जो कि महामारी के दौरान मस्ती से भरी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को उलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगा. घरे घरे अरुणिमा कैलेंडर 10 जनजातीय भाषाओं में है और इसके बेहद सफल अवधारणा पर एक वृत्तचित्र भी प्रस्तुत किया जाएगा. इस अवसर पर यूनिसेफ के देश के प्रतिनिधि डॉ यास्मीन अली हक समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.