
अनुगूल. नालको स्मेल्टर प्लांट परिसर में आज सुबह एक मजदूर की मौत के बाद तनाव व्याप्त हो गया. पीड़ित परिवार के सदस्य मुआवजे की मांग के लिए प्लांट के सामने वाले गेट के सामने धरने पर बैठ गए और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता और एक परिजन को नौकरी की मांग करने लगे. मृतक की पहचान तुलसीपाल गांव निवासी अक्षय देहुरी (42) के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार, वह स्मेल्टर प्लांट की आरपीओ सिल्वर यूनिट के एस्बेस्टोस की मरम्मत करने में लगा हुआ था. इसी दौरान वह 90 फीट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
