भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार प्रदेश के किसानों के धान को कम मूल्य में खरीदवाने का नया तरीका निकाल लिया है. पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित ने यह आरोप लगाया है. पुरोहित ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई कृषि कानून के जरिये किसानों को उसके उत्पादित धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य में राज्य के किसी भी मंडी में बिक्री करने के साथ-साथ राज्य के बाहर भी बिक्री करने की व्यवस्था दिया है. लेकिन राज्य सरकार एक बार फिर मध्यस्थों के जरिए किसानों के धान को कम मूल्य में खरीद करवाने की साजिश रच रही है.
पुरोहित ने कहा कि इस संबंधी आरोप लगने के बाद राज्य सरकार ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर धान खरीदने वाले व्यापारियों के विरुद्ध फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा. यह केवल लोगों को मूर्ख बनाने के लिए है. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली सरकार में लंबे समय से प्रत्येक मंडी से किसानों के धान से प्रति क्विंटल में से 3 से 4 किलो तक की धान काट लिया जाता है. इसी तरह ग्रामीण इलाकों में 12 से 14 सौ रुपये क्विटंल में किसान अपनी धान मध्यस्थ के जरिए बेचने की बात सामने आती रही है. इसके बाद भी आज तक किसी दलाल या मिलर के खिलाफ राज्य सरकार ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …