सुंदरगढ़. एक आदिवासी परिवार के दो भाइयों के बीच गरमागम बहस के कारण बड़े भाई की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीरमित्रपुर पुलिस थाना के कुआरमुंडा पुलिस आउट पोस्ट के तहत पुटरीखमन पंचायत के हरपाली गाँव में हुई. जानकारी के अनुसार, बड़े भाई सुखू लाकड़ा (35) और बंधनु लाकड़ा (28) के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गयी कि बंधनु ने सुखू के सिर को लकड़ी के तख्ते से हमला कर दिया. इससे उसे गंभीर चोट आयी और परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसको राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट लगने और खून बहने के कारण उसने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद कुआरमुंडा आउट पोस्ट की पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. मामले की जांच की जा रही है.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …