-
सुभाष चौहान और नव दाश ने युवा पीढ़ी को संवारने का आह्वान किया
संबलपुर- हीराकुद हाईस्कूल की हीरक जयंती आज भव्य कार्यक्रम के बीच मनी। इस दौरान पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के चेयरमैन सुभाष चौहान और स्वास्थ्य मंत्री नव दाश बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पश्चिम ओडिशा विकास परिषद् के चेयरमैन सुभाष चौहान ने इस विद्यालय के पूर्व छात्रों और आज के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे आज की पीढ़ी को कल के बेहतरी के लिए संवारने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लें। उन्होंने कहा कि आप अपने अनुभव से इस युवा को निखार सकते हैं। आपके अनुभव इनके लिए एक गाइड का काम कर सकता है। इसलिए उनका उज्ज्वल भविष्य तैयार करना है आपकी जिम्मेदारी है। आज इस स्कूल से निकल कर आपने अपनी छवि स्थापित की है।
इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया तथा अपने पूर्व साथियों से अनुभव सीखने को कहा। उन्होंने कहा कि अनुभवों से आप वह हासिल कर सकते हैं, जो आपको कभी-कभी इन किताबों में नहीं मिलता। किताब के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव बहुत जरूरी होता है। इसलिए पूर्व छात्र जो आज उनके अभिभावक भी हैं और समाज में विभिन्न पदों पर विराजमान होते हुए अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें इन बच्चों को विकसित करने की जिम्मेदारी भी निर्वहन करना चाहिए।