भुवनेश्वर- राजधानी भुवनेश्वर में एजी स्क्वायर से आचार्य विहार को जोड़ने वाले सचिवालय मार्ग नया नामकरण कर दिया गया है। अब यह मार्ग लोक सेवा मार्ग के नाम से जाना जाएगा। सूत्रों ने बताया कि 5 दिसंबर को जारी अध्यादेश को राज्यपाल डॉक्टर प्रोफेसर गणेशी लाल ने मंजूरी दे दी है। इस कारण सचिवालय मार्ग का नाम बदल कर लोक सेवा मार्ग हो जाएगा।
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …