संबलपुर। ओडिशा को विशेष राज्य की मान्यता दिए जाने, पोलावरम परियोजन को बंद किए जाने एवं महानदी विवाद का समाधान किए जाने की मांगपर पदयात्रा पर निकले जगतसिंहपुर के सत्यव्रत दास गुरूवार को संबलपुर पहुंचे। संबलपुर में इस साहसी शख्स का जोरदार स्वागत किया गया और उनकी मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए। अपने इस अभियान के तहत सत्यव्रत ने ओडिशा के 314 ब्लॉक तक पदयात्रा करने की संकल्प लिया है। पिछले 154 दिन में सत्यव्रत ने 3 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा किया है। प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय पहुंचने के बाद वे अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र संबंध ब्लॉक के बीडीओ को सौंप रहे हैं। सत्यव्रत का साहस आनेवाले दिनों में क्या गुल खिलाएगा,यह आनेवाला समय ही बताएगा। फिलहाल सत्यव्रत के संकल्प एवं साहस की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
Check Also
भुवनेश्वर और राउरकेला को विश्व के शीर्ष 100 शहरों में शामिल करने का लक्ष्य
ओडिशा अर्बन कॉन्क्लेव में सशक्त और समावेशी शहरों के निर्माण का संकल्प …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
