संबलपुर। ओडिशा को विशेष राज्य की मान्यता दिए जाने, पोलावरम परियोजन को बंद किए जाने एवं महानदी विवाद का समाधान किए जाने की मांगपर पदयात्रा पर निकले जगतसिंहपुर के सत्यव्रत दास गुरूवार को संबलपुर पहुंचे। संबलपुर में इस साहसी शख्स का जोरदार स्वागत किया गया और उनकी मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए। अपने इस अभियान के तहत सत्यव्रत ने ओडिशा के 314 ब्लॉक तक पदयात्रा करने की संकल्प लिया है। पिछले 154 दिन में सत्यव्रत ने 3 हजार किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा किया है। प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय पहुंचने के बाद वे अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र संबंध ब्लॉक के बीडीओ को सौंप रहे हैं। सत्यव्रत का साहस आनेवाले दिनों में क्या गुल खिलाएगा,यह आनेवाला समय ही बताएगा। फिलहाल सत्यव्रत के संकल्प एवं साहस की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
Check Also
केन्दुझर में पोल्ट्री से लदा वाहन पलटा
स्थानीय लोग मुर्गे ले जाने के लिए दौड़े भुवनेश्वर। केन्दुझर जिले के चिलदा के पास …