संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड की जागृति महिला मंडल ने अपने समर्पण परियोजना के तहत कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं माली समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच स्वेटर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजूला शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में उपाध्यक्षा श्रीमती पदमर्जा सिंह, श्रीमती पदमिनी वासुदेवन एवं श्रीमती मधू मिश्र एवं सचिव श्रीमती रंजीता त्रिपाठी समेत मंडल के अन्य सदस्य शामिल हुए।
Check Also
भक्त कवि मधुसूदन राव को मुख्यमंत्री ने किया स्मरण
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने भक्तकवि मधुसूदन राव को जयंती के अवसर पर स्मरण …