भुवनेश्वर. ओडिशा यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी (ओयूएटी) के वेटनरी साइंज कालेज में आज एक अजगर की आंख की दुर्लभ सर्जरी की गयी. यह सर्जरी सफल रही. जानकारी के अनुसार, कटक जिले के बांकी में कल एक आठ फीट लंबे अजगर को बचाया गया था. आंखों में गड़बड़ी के कारण यह ठीक से चलने में असमर्थ था. आलम यह रहा कि इसकी बीमारी का फायदा उठाते हुए कुछ उपद्रवियों ने इसकी आंखों पर टेप चिपका दिया था, जिससे देखने में असमर्थता के कारण इसको चोटें लगी थीं. इस अजगर को वन अधिकारियों ने बचाया था. साथ ही इसकी तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. स्नेक हेल्पलाइन के सचिव सुवेंदु मल्लिक ने कहा कि अजगर के आंख पर टेप चिपकाया हुआ था. विशेषज्ञों की एक टीम ने इसकी सर्जरी की और अब यह ठीक चल रहा है. पशुचिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि सांप की चिकित्सकों की देखरेख में रहेगा. हालांकि इसके सेहत में सुधार है. हमने इसके आंख से परिपक्व स्तर को हटा दिया है ताकि इसे आसानी से चलाया जा सके. अब इसकी हालत ठीक है. सांप की शारीरिक जांच भी की गयी है. इसकी कंकाल प्रणाली सामान्य है. फिर भी इसे कम से कम 15 दिनों तक चिकित्सा निगरानी में रहना चाहिए.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …