भुवनेश्वर. अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में कटौती का आरोप लगा कर प्रदेश युवा कांग्रेस ने केन्द्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ सुधीर रंजन लेंका ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में कटौती कर दोनों केंद्र व राज्य सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. इसलिए दोनों सरकारें अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग के विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति विभाग ने 3 नवंबर को उपचुनाव के बाद एक विज्ञप्ति जारी की है, जिससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति व जनजाति छात्र-छात्रों के भविष्य के लिए कांटा बन रही है. मैट्रिक के बाद मिलने वाली छात्रवृत्ति को कम करने का निर्णय किया गया है जो छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए निरुत्साहित करेगा. उन्होंने कहा कि यह केंद्रीय योजना है और केंद्र में यूपीए की सरकार तक 2013-14 तक इस में शत-प्रतिशत केंद्रीय अनुदान प्राप्त हो रहा था, लेकिन दुःख का विषय यह है कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद इसमें कटौती की गई है. उन्होंने कहा कि पूरा विश्व कोरोना की मार झेल रहा है. उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसी स्थिति में अनुसूचित जाति और जनजाति को मिलने वाली छात्रवृत्ति में कटौती करना सही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विरोध करती है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …