शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर. गंजाम जिला के आस्का थाना क्षेत्र के नालबंटा से आठ मिनी ट्रक पटाखा जब्त किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बतायी गयी है. इस मामले में पुलिस मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 12 लोग फरार होने में सफल रहे. यह जानकारी यहां पुलिस सूत्रों ने दी. पुलिस विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नालबंटा गांव में अवैध निर्माण होने के साथ-साथ पटाखे की बिक्री की जा रही है. इस सूचना के आधार पर ट्रेनी आईपीएस जी राघवेंद्र गुंडला, एसडीपीओ सूर्यमणि प्रधान, उपजिलाधिकारी राजेंद्र मिंजी, आस्का तहसीलदार सदानंद सेठी और आस्का थाना प्रभारी प्रशांत कुमार साहू के नेतृत्व में चार सब-इंस्पेटकर और दो प्लाटून पुलिस बल ने अभियान चलाया. पुलिस बल ने गांव में छापेमारी की तो अवैध तरीके से पटखा बनाये जाने का खुलासा हुआ और आठ मिनी ट्रक में पटाखा बरामद हुआ.
इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. बरामद पटाखों में बम, कुम्पी, फुलझरी, फोटोका, चकरी, पारा मशाल, झुरी, लंबी छोटी, लारा, मथैपी, रंग कम, आकाशदीप, उच्च ध्वनि वाले बम, कच्चे माल, बंदूक पाउडर, ताड़ के पत्ते, कच्चे विस्फोटक, नाइट्रोजन पाउडर, सल्फर पाउडर, लकड़ी का कोयला, लोहे का सिलिंडर आदि शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में लाबा बेहरा, जीतू प्रधान और रंजन प्रधान शामिल हैं. इस दौरान 12 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोरोना मरीजों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दीपावली और अन्य त्यौहारों में पटाखे फोड़ने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद से पुलिस लगातार अभियान चला रहा है. इससे पहले अनुगूल में दो ट्रक पटाखा जब्त किया गया था.