भुवनेश्वर. विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बुधवार को स्पष्ट किया कि नवंबर माह में ही विद्यालय खुले जाएंगें. 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का पूरा क्लास होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर एसओपी तैयार की जा रही है. दास ने कहा कि नौवीं से 12वीं तक की क्लास होगी. बच्चों को विद्यालय में छोड़ने संबंधी निर्णय अभिभावक लेंगे. यदि अभिभावक बच्चों को विद्यालय छोड़ने के लिए राजी नहीं होते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था जारी रहेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही सिलेबस में 30 प्रतिशत में कमी की गई है और इसे अब और कम नहीं किया जाएगा. सत्तर प्रतिशत सिलाबस को लकेर नई कैलेंडर तैयार होगा. इस संबंध में विभाग में चल रही है और सभी प्रकार के अंशधारकों के साथ बातचीत जारी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …