भुवनेश्वर. मंगलवार को राज्य के दो विधानसभा सीट बालेश्वर व तिर्तोल में उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इन दोनों सीटों में मतदान सुचारु रुप से करने के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस बार बालेश्वर में 346 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जबकि 2019 के चुनाव में यहां 198 मतदान केन्द्र हुआ करते थे. इसी तरह तिर्तोल विधानसभा सीट में कुल 373 मतदान केन्द्र होंगे, जबकि पिछले बार यहां 265 मतदान केन्द्र थे. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्रों में लगभग 15 सौ मतदाताओं की सूची होती थी, लेकिन कोरोना के कारण इस बार प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक हजार मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है ताकि भीड से बचा जा सके.
उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों को सेनिटाइज किया गया है तथा मतदान के दौरान भी केन्द्रों को बार बार सेनिटाइज किया जाएगा. पुलिंग कर्मचारियों को कोविद कीट प्रदान किया गया है. इसमें फेस मास्क, सैनिटाइजर, ग्लोवस व पीपीई कीट दिया गया है.
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के बाहर आशा कर्मी रहेंगे जो मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच करेंगे. मतदाता सामाजिक दूरी बनाये रखें इस पर ध्यान देने के लिए वोलैंटियर्स को तैनात काय जाएगा. उन्होंने बताया कि दोनों सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरु होकर शाम के छह बजे तक चलेगी.
उन्होंने बताया कि दोनों सीटों के लिए कुल 250 पुलिस अधिकारियों समेत 90 प्लाटून पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. इसके अलावा सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्स के छह कंपनियों को भी तैनात किया गया है.
बालेश्वर के 86 मतदान केन्द्र तथा तिर्तोल के 155 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …