Home / Odisha / ओडिशा में फिर चढ़ा कोरोना का ग्राफ, 1709 नए सकारात्मक मामले

ओडिशा में फिर चढ़ा कोरोना का ग्राफ, 1709 नए सकारात्मक मामले

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक बार फिर कोरोना का ग्राफ ऊपर चढ़ता दिख रहा है. कोरोना संक्रमण के 1709 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 985 तथा स्थानीय संक्रमण के 724 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 79, बालेश्वर में 61, बरगढ़ में 99, भद्रक में 11, बलांगीर में 53, बौध में 18, कटक में 115, देवगढ़ में 9, ढेंकानाल में 64, गजपति में 4, गंजाम में 19, जगतसिंहपुर में 68, जाजपुर में 41, झारसुगुड़ा में 28, कलाहांडी में 72, कंधमाल में 20, केंद्रापड़ा में 50, केंदुझर में 72, खुर्दा में 221, कोरापुट में 38, मालकानगिरि में 39,  मयूरभंज में 121, नवरंगपुर में 26, नयागढ़ में 29, नुआपड़ा में 86, पुरी में 58, रायगड़ा में 16, संबलपुर में 43, सोनपुर में 7, सुंदरगढ़ में 107 तथा स्टेट पूल में 35 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में 

नये स्वस्थ हुए 1911

अब तक कुल परीक्षण 4601860

अब तक कुल पाजिटिव 291825

अब तक कुल स्वस्थ हुए 275749

अब तक कुल सक्रिय मामले 14692

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में किसानों को 1,904 करोड़ की इनपुट सब्सिडी मिली

सरकार ने इस सीजन में अब तक 26,28,228 टन धान की खरीद की भुवनेश्वर। ओडिशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *