Home / Odisha / 600 जरूरतमंद बच्चों को दिया गया सूखा राशन

600 जरूरतमंद बच्चों को दिया गया सूखा राशन

पुरी. जिला के चंदनपुर में स्थित श्री नरसिंह देव आंचलिक युवा परिषद की तरफ से आशा सेवा श्रम परिसर में सत्यवादी ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायतों में कुल 600 जरूरतमंद बच्चों को चावल, दाल,  आटा, सोयाबीन, चना, बादाम, आलू, बिस्कुट, अमूल आदि सामान टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से यहां पर वितरित किया गया. आयोजित उत्सव में सत्यवादी ब्लॉक के चेयरमैन सस्मिता प्रधान, बीएसएस लक्ष्मी बेहरा, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी मनोज मिश्र,  चाइल्ड लाइन के निर्देशक देवाशीष रथ अतिथि के रुप में शामिल होकर बच्चों को राशन सामान वितरण किया. कोरोना परेशानी से जूझ रहे वर्तमान के गरीब समाज को थोड़ी सी राहत देने के उद्देश्य से अक्षम बच्चों को यह वितरण किया गया. परिषद के उपाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी, सचिव बसंत कुमार मिश्र प्रमुख सहयोग प्रदान करके इस वितरण कार्यक्रम का संचालन किया.

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *