भुवनेश्वर. दो नवंबर से पुरी, कोणार्क, कटक, खुर्दा, पिपिलि, जगतपुर और जटनी सहित 17 मार्गों में मो-बस सेवाएं फिर से शुरू होंगी. यह जानकारी आज एक ट्वीट के माध्यम से राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) ने दी है. कोविद-19 महामारी और लॉकडाउन के कारण सिटी बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. जिन 17 मार्गों पर दो नवंबर से सिटी बस सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी उनमें नंदन विहार से बालाकाटी, मास्टर कैंटीन से नंदनकानन, बीजू पटनायक पार्क, कटक, खुर्दा नया बस स्टैंड (वाया वाणी विहार), खुर्दा नया बस स्टैंड (जटनी होकर), सम अस्पताल, एम्स, घटकिया, गोठपाटना, पिपिलि, पुरी बस स्टैंड और कोणार्क के लिए खुलेंगी. इसके साथ-साथ बीजू पटनायक एयरपोर्ट से बारबाटी स्टेडियम कटक, बरमुंडा से जगतपुर कटक, एम्स से ओएमपी चौक, कलिंग विहार से साईं टेम्पल तथा डुमडुमा से मंचेश्वर के लिए बसें चलेंगी.
Home / Odisha / दो नवंबर से पुरी, कोणार्क, कटक, खुर्दा, पिपिलि और जटनी सहित 17 मार्गों में मो-बस सेवाएं होगी शुरू
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …