
गोविंद राठी, बालेश्वर
बालेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के सुचारू और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है. पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि मैंने उपचुनाव के लिए अपनी तैयारियों की समीक्षा की है. पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है और हमें पूरा विश्वास है कि उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.
जिला पुलिस अधीक्षक एसपी सुधांशु शेखर मिश्र ने बताया कि पांच पुलिस अधीक्षक, आठ उप पुलिस अधीक्षक, 22 निरीक्षक, 152 उप निरीक्षक, 700 अन्य पुलिस अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की नौ प्लाटून, ओडिशा विशेष सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) की 26 प्लाटून, 31 मोबाइल पार्टी तथा 10 सेक्टर आफिसर को तैनात किया जायेगा. मिश्र ने कहा कि इसके अलावा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि शहर में सभी प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है. समीक्षा के दौरान निदेशक इंटेलिजेंस राधाकृष्ण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) जसवंत जेठवा, पुलिस महानिरीक्षक दिप्तेश कुमार पटनायक और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
