भुवनेश्वर । संसद के दोनों सदनों में नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वागत किया है। परिषद ने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश तथा आफगानिस्तान में उत्पीड़न का शिकार होने वाले अल्पसंख्यकों के पीड़ा समाधान करने में सहायक सिद्घ होगा।विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश व आफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों के कष्ट को समझ कर विधेयक के माध्यम से इसका समाधान निकालने का परिषद स्वागत करने के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनन्दन करती है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर समाज में कुछ भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस भ्रम को दूर करने की दिशा में कार्य करें।
Check Also
दुर्गापुर गैंगरेप का मामला एडीजे कोर्ट में स्थानांतरित
20 दिन में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट दो आरोपियों की …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
