
भुवनेश्वर. प्याज व अन्य अत्यावश्यक सामग्रियों के मूल्य में निरंतर बढ़ोत्तरी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को राजधानी के अशोकनगर इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में प्लाकार्ड पकड़ कर पार्टी के प्रदेश कार्यालय से रैली निकाली तथा अशोकनगर इलाके में सड़क को अवरोध किया. इस अवसर पर भाकपा के जोनल कमेटी के सचिव सुर जेना व एटक के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जयंत दास ने संबोधित किया तथा कहा कि महामारी के समय जब लोगों की हालत खराब है तथा लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है, ऐसे में अत्यावश्यक चीजों के दाम में बढ़ोत्तरी होना दुर्भ्गायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे इसे लेकर गंभीर हो तथा इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
