ढेंकानाल. सदर थाने के इंदीपुर गांव रोड के पास एक डूबे हुए व्यक्ति का शव आज यहां रेंगाली दक्षिण नहर से बरामद किया गया. नहर में एक शव तैरता हुआ पाए जाने की सूचना के बाद सैकड़ों स्थानीय लोग वहां पहुंचे. इसकी सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. उसकी पहचान तालाबरकोट गाँव के हरिजन साही निवासी राधुआ नायक (50) के रूप में बतायी गयी है. राधुआ कल अपनी पत्नी के साथ बशालिया गाँव में अपनी बहन के घर आया था. रात होने के कारण वे घर नहीं लौट पाया और अपनी बहन के घर वापस आ गए. कल रात उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि वह नहर के पास जा रहा है, लेकिन देर रात घर लौटकर नहीं आया. इसलिए यह संदेह किया जा रहा है कि वह गलती से नहर में फिसल गया होगा. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …