भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना से और 13 संक्रमितों की मौत हो गयी है. राज्य में मरने वालों संख्या बढ़कर 1,272 हो गयी है. भुवनेश्वर में सर्वाधिक चार संक्रमितों, नुआपड़ा में तीन संक्रमितों की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में 40, 52, 75 और 86 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यहां 40 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस तथा 75 वर्षीय पुरुष हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. झारसुगुड़ा जिले में 53 और 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. यहां 70 वर्षीय पुरुष मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. नुआपड़ा जिले में एक 68 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो सीओपीडी से भी पीड़ित था. नुआपड़ा जिले में 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था. इसी जिले में 60 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो हृदय रोग, हार्ट ब्लॉक और पीएसवीटी से पीड़ित था. मालकानगिरि जिले में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में 80 वर्षीय महिला की मौत हुई है. केंदुझर जिले में 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप, एच/ओ सीवीए से भी पीड़ित था. इसी जिले में एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो एक्यूट लिवर फेलियर और मोटापा, उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2020/09/CORONA-LOGO.jpeg)