पारादीप. यहां समुद्र में डूब रहे पांच मछुआरों को बचा लिया गया है, जबकि चार लापता हो गये हैं. उनकी तलाश जारी है. बताया जाता है कि सोमवार को पारादीप तट पर डूबे जहाज ब्लैक रोज ’के मलबे से टकराने के बाद इनकी ट्रॉलर पलट गया था. जानकारी के अनुसार, नौ मछुआरे आज सुबह लगभग 11 बजे गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के बाद किनारे पर लौट रहे थे. जब उनका ट्रॉलर मा-मिनी ‘ब्लैक रोज’ के मलबे टकरा गया, जो 2009 में डूब गया था. हादसे के बाद ट्रॉलर भी समुद्र में डूब गया. नौ में से पांच मछुआरों को पास के जहाजों पर के मछुआरों ने बचाया, जबकि चार अन्य का पता लगाने के लिए एक खोज अभियान जारी था. ओडिशा मरीन फिश प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (ओएमएफपीए) के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के हादसे एक नियमित मामला बन गए हैं, क्योंकि मलबे को हटाया नहीं गया है. एसोसिएशन ने बार-बार पारादीप पोर्ट ट्रस्ट (पीपीटी) के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसमें मांग की गई है कि अधिकारियों को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
Home / Odisha / समुद्र में जहाज ब्लैक रोज ’के मलबे से टकराया ट्रॉलर, पांच मछुआरे बचाये गये, चार लापता
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …