Home / Odisha / जबरन वसूली करने के आरोप में छह पत्रकार गिरफ्तार

जबरन वसूली करने के आरोप में छह पत्रकार गिरफ्तार

भुवनेश्वर.  जबरन वसूली करने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने छह लोगों को आज यहां गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये एक वेब न्यूज चैनलों के पत्रकार हैं. मीडिया को जानकारी देते हुए भुवनेश्वर के डीसीपी उमा शंकर दास ने कहा कि 24 अक्टूबर को खंडगिरि थाना के तमांडो क्षेत्र में घी निर्माण इकाई से हाल ही में जबरन वसूली के साथ कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि उक्त दिन सात लोगों के एक समूह ने पत्रकारों के रूप में परिचय देते हुए जबरदस्ती निर्माण इकाई परिसर में प्रवेश किया और पैसे की मांग की. उन्होंने नकारात्मक समाचार पोस्ट न करने के बदले में पैसे की मांग की. आरोप है कि इस समूह के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की और जबरन 34,000 रुपये की नकदी छीन ली और उन्हें ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए भी कहा. मालिक ने 99,000 रुपये और 31,000 रुपये ऑनलाइन राशि ट्रांस्फर की. इनके पास से नकदी, मोबाइल फोन, आई कार्ड, कार आदि बरामद की गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस समूह का एकमात्र उद्देश्य पत्रकारों के रूप में धमकी देना और पैसे  निकालना है. हालांकि इस मामले में संबंधित चैनलों की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी थी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

One comment

  1. Gobind Narayan Agrawal Advocate Sambalpur Odisha

    It is hinious crime so brought to lime light as police seize money materials
    Thorough probe into the matter is urgent need of the time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *